जानिए आज का शुभ मुहूर्त (aaj ka shubh muhurat) या आज का अभिजीत महूर्त (aaj ka Abhijit Muhurat) :- वैदिक ज्योतिष के अनुसार

किसी भी काम करने से पहले लोग शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) देखते हैं जिससे कि वह कार्य सकारात्मक परिणाम दे ज्योतिष का कहना है कि अच्छा मुहूर्त (muhurat) काम की सफलता की संभावना को बढ़ाता हैा वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक विशेष मुहूर्त है जिसे अभिजीत महूर्त (Abhijit Muhurat) कहा जाता है। यह मुहूर्त किसी भी काम के लिए शुभ है । अभिजीत मुहूर्त किसी एक विशेष काम के लिए ही शुभ नहीं है यह लगभग सभी कार्यो के लिए शुभ होता है। ज्योतिषी कहते हैं कि एक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत महूर्त कहलाता है। अभिजीत मुहूर्त और अभिजीत नक्षत्र एक साथ हो तो अति शुभ होगा।
अभिजीत महूर्त अपनी सभी शुभकामनाओं के साथ एक बचाव दल के रूप में कार्य करता है।




अभिजीत मुहूर्त क्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अभिजीत महूर्त (Abhijit Muhurat) ऐसा मुहूर्त या समय है जिसमे किये हुए सभी कार्य निश्चित रूप से सफल होते है। अभिजीत महूर्त प्रतिदिन आठवे पहर में आता है। यानि हर रोज का आठवां पहर सर्वसिद्धिदायक इसे ही अभिजीत मुहूर्त कहते है। इसमें उत्तरपादा नक्षत्र के १५ अंतिम दंड व् श्रावण नक्षत्र के ४ दंड होते है। दंड का अर्थ एक घडी या २४ मिनट है। कई बार ये महूर्त दिन के उस समय पड़ता है जब इच्छित कार्य नहीं करना चाहिए।

यह अभिजीत मुहूर्त वर्ष के कुछ तिथि में दिन भर रहता है। कुछ तिथियां स्वयं में अभिजीत महूर्त मणि गयी है जिनमे किया गया कार्य जरूर ही सफल होता है जैसे आखातीज, विजयदशमी,दीपावली से पहले के प्रदोष तिथि। आप को यह जरूर जानना चाइए बिना कर्म के कोई भी कार्य सफल नहीं होता अतः ऐसे में अभिजीत मुहूर्त से कोई फर्क नहीं होता है। यदि कार्य करने का कोई महूर्त नहीं निकल रहा हो तो अभिजीत मुहूर्त में कार्य करना चाहिए।

आज अभिजीत मुहूर्त कितने बजे है (Abhijit Muhurat today)

प्रत्येक दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक 15 मुहूर्त होते है जिनमे आठवा शुभ अभिजीत मुहूर्त होता है जोकि लगभग ४८ मिनट का होता है। यदि सूर्योदय ६ बजे हो तो अभिजीत मुहूर्त सुबह ११ बजकर ३६ मिनट से अपराह्न १२ बजकर २४ मिनट होगा किसी स्थान का अभिजीत मुहूर्त उस स्थान के सूर्योदय पर निर्भर करता है।

आज अभिजीत मुहूर्त नई दिल्ली 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक है।

कुछ प्रमुख शहरों में 21-12-2024 का अभिजीत मुहूर्त इस प्रकार है।
शहर प्रारंभ समय अंत समय
मुंबई 12:12:41 13:00:41
हैदराबाद 11:50:14 12:38:14
अहमदाबाद 12:13:54 13:01:54
बेंगलुरु 11:53:48 12:41:48
कोलकाता 11:10:42 11:58:42
चेन्नई 11:43:06 12:31:06

अभिजीत मुहूर्त में उत्तम कार्य

अभिजीत मुहूर्त शुभ कार्यो के लिए एक अच्छा मुहूर्त है। अभिजीत मुहूर्त में कई प्रकार के दोषो का अंत स्वतः ही हो जाता है। भगवान श्री राम का अभिजीत मुहूर्त में जन्म माना जाता है। यदि आपको किसी कार्य के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहा हो या पंचांग में मुहूर्त देखना नहीं आता हो तो आप उक्त कार्य को अभिजीत मुहूर्त में कर सकते है।

इस मुहूर्त में आप यात्रा आरंभ कर सकते है किसी नए कार्य की शुरवात, व्यापार व् धन सम्बंधित कार्य, पूजा-पाठ आदि सामान्य शुभ कार्यो के लिए उत्तम है परन्तु मांगलिक कार्यो जैसे शादी, मुंडन व् गृह प्रवेश के लिए ज्योतिष द्वारा अन्य विश्लेषण करने पर शुभ मुहूर्त प्रदान किया जाता है क्योकि मुहूर्त निकालने के लिए तिथि, वार, नक्षत्र, योग एवं करण का आकलन किया जाता है और इन्हीं के आधार पर शुभ समय निश्चित किया जाता है।

अभिजीत मुहूर्त सम्बंधित सामान्य प्रश्न

अभिजीत मुहूर्त को दिन प्रतिदिन होने वाले शुभ कार्यो के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन शादी विवाह आदि मांगलिक कार्यो के लिए शुभ मुहूर्त को ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह से ही जानना चाहिए

बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं माना जाता है अतः बुधवार को इस मुहूर्त में शुभ कार्य नहीं करना चाहिए एक मान्यता के अनुसार बुधवार को अभिजीत मुहूर्त व् राहुकाल एक साथ होने की वजह से भी यह समय अशुभ होता है।

अभिजीत मुहूर्त में दक्षिण दिशा की यात्रा को वर्जित माना गया है। दक्षिण दिशा को छोड़कर अन्य सभी दिशाओ में यात्रा करना शुभफलदायक होता है।

हमारे उपयोगकर्ता क्या कहते हैं

हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं

Testimonial

मेरे भविष्य का सामना करने के लिए यह महत्वपूर्ण शस्त्रागार है, मैं हमेशा यह जांचता हूँ जाने से पहले

महेश, iit roorkee delhi