केमद्रुम योग या केमद्रुम दोष कुंडली में बना अशुभ योग है। केमद्रुम योग के उपाय द्वारा इसे कम किया जाता है। कुंडली में यदि जिस में चंद्रमा स्थित हो उसके अगले भाव या पिछले भाव में कोई ग्रह उपस्थित न होने पर कुंडली में केमद्रुम योग बन जाता है। केमद्रुम योग कुंडली के व्यक्ति को जीवन में निर्धनता का सामना करना पड़ता है। केमद्रुम योग कुंडली में व्यक्ति को रोग, व्यापार हानि और आर्थिक संकट जीवन बार बना रहता है। केमद्रुम योग में व्यक्ति की शादी में भी बहुत अड़चने आती है व् शादी काफी देर से होती है या होती ही नहीं केमद्रुम योग के प्रबल अशुभ प्रभाव में आने वाले कुछ जातकों को लंबे समय के लिए कारावास अथवा जेल में रहना पड़ सकता है। केमद्रुम योग से व्यक्ति का सामाजिक स्तर सामान्य से नीचे अथवा बहुत नीचे रहता है तथा इन्हें जीवन भर समाज में सम्मान तथा प्रतिष्ठा नहीं मिल पाती।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं