आईये जाने अंगारक दोष क्या होता है और यह कैसे बनता है। आप जन्मतिथि से कुंडली में अंगारक दोष चेक कर सकते है कुंडली में अंगारक योग होने से व्यक्ति में मंगल ग्रह सम्बंदित अच्छे प्रभाव कम हो जाते है जो की व्यक्ति के जीवन व् स्वास्थय पर विपरीत प्रभाव डालते है । कुंडली में ग्रह युति या दृष्टि होने पर योग बनता है। केवल परस्पर संबंध मात्र अंगारक दोष बनाने के लिए प्रयाप्त नहीं है बल्कि उनकी शुभ व् अशुभ स्थिति व् कुंडली में उनके प्रभाव से जाना जाता है । व्यक्ति की कुंडली में अंगारक दोष का प्रभाव मंगल व् राहु की किसी भाव में युति में अधिक व् दृष्टि में कम होता है ।
हमारे पास उपयोगकर्ताओं का बड़ा समुदाय है हमने कुछ टिप्पणियां चुनी हैं आप हमारी कॉन्टैक्ट पर अपनी टिप्पणी भी भेज सकते हैं हम आपकी उपयोगी टिप्पणी यहां शामिल कर सकते हैं